तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुल्लू और लाहुल-स्पीति में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। कुल्लू व लाहुल में बर्फबारी व बारिश का दौर शुरू हो गया है। ताजा बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। ऐसे में लाहुल का कुल्लू से संपर्क कट गया है। रविवार देर रात्रि से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है।
अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ 15 सेंटीमीटर, साउथ पोर्टल में 12, सिस्सू में 9 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं बारिश व बर्फबारी के चलते लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के रूटों पर बसों के पहिए थम गए हैं। घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है।