Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास मन्त्री विक्रमआदित्य करेंगे
तुफान मेल न्युज, आनी.
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमण्ड उपमंडल के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरसु में 5 फरवरी 2024 आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य करेंगे। यह जानकारी उप मण्डलाधिकारी मनमोहन सिंह ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे आरंभ होगा। जिसमें अरसू सहित साथ लगती ग्राम पंचायत कोट,बड़ीधार,बाडी तथा निशहानी के लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुनकर मौके पर समाधान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों व स्वंय सहायता समूहों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा जहां गैर संचारी रोगों के टेस्ट के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएगी। हिम केयर कार्ड ,आयुष्मान भारत कार्ड के अलावा आधार कार्ड आदि बनाने की सुविधा भी होगी ।
एसडीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा संबंधित पंचायत में पूर्व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक 38 शिकायतें प्राप्त हुई है।
मनमोहन सिंह ने कहा कि इस दौरान लोकनिर्माण व एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह शील से जुआगी सड़क, थारला से सेनगोपा सड़क व कोट लिंक मार्ग का लोकार्पण के अलावा थांस से क्शेनी, बड़नाला सम्पर्क मार्ग के अलावा कुंडा से कूटवा सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखेंगे।