तूफान मेल न्यूज,कुल्लू जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की छात्रा रोशनी ठाकुर ने लगातार दो बार यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तीन दिसंबर 2023 को देशभर में यूजीसी नेट की परीक्षा करवाई थी। इसमें राजनीति शास्त्र विषय में रोशनी ठाकुर ने लगातार दूसरी बार परीक्षा पास की। परीक्षा का परिणाम 18 जनवरी 2024 को घोषित किया गया है। बता दें कि छात्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मॉडल स्कूल बंजार, बीएससी राजकीय महाविद्यालय बंजार और राजनीति शास्त्र में स्नातक की परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा से उत्तीर्ण की है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और परिजनों को दिया है
यूजीसी नेट की परीक्षा बंजार की रोशनी ठाकुर ने लगातार दो बार की उत्तीर्ण
