तुफान मेल न्युज, चंबा।
जिला चंबा में एक नवजात का भ्रूण मिला है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज चंबा की बिल्डिंग की पिछले ओर नवजात का भ्रूण पड़ा हुआ था। जब स्थानीय लोगों ने भ्रूण वहां पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।हालांकि यह नवजात का भ्रूण यहां किसके द्वारा फेंका गया है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है।
मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग की पिछले ओर मिला नवजात का भ्रूण,क्षेत्र में सनसनी
