तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। पूज्य गुरुदेव सुधांशु जी एवं गुरु मां जी का 47 वीं विवाह वर्षगांठ समारोह कुल्लू में भी धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर गुरु व गुरु मां को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। वहीं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई कि उनके जीवन में सुख और समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य, आरोग्य, आनंद, सदा भरा रहे। पूज्य गुरुदेव जी एवं गुरुमां जी के पावन चरणों में सभी ने प्रणाम किया और प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी कुल्लू मनाली मंडल ने अवसर पर विश्व जागृति मिशन कुल्लू मंडल द्वारा जिला अस्पताल कुल्लू में सभी वार्डो के मरीजों को जूस और फल वितरित किए गए।

इस अवसर पर मिशन के पवन गुप्ता प्रधान अन्य पदाधिकारी तिलक राज,अरुण महंत और मीरा कंबोज और कार सेवा दल के प्रधान मनदीप उपस्थित रहे