Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विंटर कार्निवाल प्रबंधन पर लग रहे आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। विंटर क्वीन प्रतियोगिता में जहां कुप्रबंधन की चर्चा गर्म है,वहीं एक कलाकार ने आरोप लगाया कि भाजपा से संबंध होने के कारण उसे मंच प्रदान नहीं करवाया। अब बजयंत्रियों ने भी विंटर कार्निवाल कमेटी पर सवाल उठाए हैं। यहां प्रेस क्लब कुल्लू अपनी व्यथा को सुनाने पहुंचे बजयंत्री प्रतियोगिता के प्रतिभागी भाद्र सिंह ने आरोप लगाया कि जिस दल को थीम पर बजाना ही नहीं आया उस दल को प्रथम स्थान दिया गया और जिसने थीम पर बजाय उन्हें द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। भाद्र सिंह ने बताया कि उन्हें तीन थिमें दी गई थी लेकिन प्रथम निकाली गई टीम ने थीम पर न बजाकर पूरा दशहरा नाटी बजाई और उस टीम को प्रथम स्थान दे दिया। जबकि तीसरे स्थान पर रही टीम ने भी थीम पर बजाया था उसको भी प्रथम निकालते तो हमें कोई एतराज नहीं था। क्योंकि थीम के अनुसार प्रतिस्पर्धा हमारे बीच ही हुई।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विवादों में घिरी विन्टर कॉनिवाल की वाद्य यंत्र प्रतियोगिता
आरोप:ऐसी टीम को प्रथम निकाला जिसने नाटी बजाई, थीम से कोई लेना देना नहीं
पूर्व पंचायत प्रधान बहादर सिंह ने लगाया आरोप
कुल्लू।
पर्यटन नगरी मनाली में विन्टर कॉनिवाल के दौरान करवाई गई वाद्य यंत्र प्रतियोगिता विवादों में घिर गई है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बाले दनोगी पंचायत के पूर्व प्रधान बहादर सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी टीम ने प्रतियोगिता को जज कर रहे निर्णायक मंडल ने तीन थीम बजाने को दी थी जिसमें ढीला गढ़िया, ढीला बांठडा और कोरथा शामिल थी।
बहादर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने तीनों थीम ठीक से बजाई लेकिन जब परिणाम की बारी आई तो ऐसी टीम को प्रथम निकाला गया जिसने थीम न बजाकर नाटी बजाई।
जबकि हमारी टीम को दूसरे स्थान पर निकली गई। उनका यह भी आरोप है कि तीसरे नंबर पर आई लग वैली की टीम ने भी प्रथम आई टीम से अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि इससे साफ हो रहा है कि प्रतियोगिता में धांधली हुई है। विंटर कार्निवाल प्रबंधन पर लग रहे आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। विंटर क्वीन प्रतियोगिता में जहां कुप्रबंधन की चर्चा गर्म है,वहीं एक कलाकार ने आरोप लगाया कि भाजपा से संबंध होने के कारण उसे मंच प्रदान नहीं करवाया। अब बजयंत्रियों ने भी विंटर कार्निवाल कमेटी पर सवाल उठाए हैं। यहां प्रेस क्लब कुल्लू अपनी व्यथा को सुनाने पहुंचे बजयंत्री प्रतियोगिता के प्रतिभागी भाद्र सिंह ने आरोप लगाया कि जिस दल को थीम पर बजाना ही नहीं आया उस दल को प्रथम स्थान दिया गया और जिसने थीम पर बजाय उन्हें द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। भाद्र सिंह ने बताया कि उन्हें तीन थिमें दी गई थी लेकिन प्रथम निकाली गई टीम ने थीम पर न बजाकर पूरा दशहरा नाटी बजाई और उस टीम को प्रथम स्थान दे दिया। जबकि तीसरे स्थान पर रही टीम ने भी थीम पर बजाया था उसको भी प्रथम निकालते तो हमें कोई एतराज नहीं था। क्योंकि थीम के अनुसार प्रतिस्पर्धा हमारे बीच ही हुई।
बाक्स
एक कलाकार ने भी लगाया आरोप कुल्लू की कलाकार गुडी ने विंटर कार्निवाल कमेटी पर प्रोग्राम न देने का लगाया आरोप
गुड्डी ने कहा कि भाजपा पार्टी की होने के कारण उसे विंटर कार्निवाल में गाने का मौका नहीं मिला। गुड्डी ने कहा कि उसे कहा गया कि भाजपा से संबंधित कलाकारों को मंच नहीं दिया जाएगा।