मनु रंगशाला में सुंदरियों ने विखेरे हुस्न के जलबे

Spread the love

चौथे दिन ग्रूमिंग सैशन व ट्रेडिशनल राउंड संपन्न
28 सुंदरियों में से 10 सुंदरियां पहुंचेगी टॉप 10 में

विंटर क्वीन 2024 के ताज का आज निर्णय हो जाएगा

तूफान मेल न्यूज, मनाली।
विंटर कार्निवाल का आकर्षण रहने वाली शरद सुंदरी प्रतियोगिता अब रोचक दौर में पहुंच गई है। शुक्रवार को दिन के समय ग्रूमिंग सैशन हुआ। शाम आठ बजे सभी सुंदरियां मनु रंगशाला पहुंची। सुंदरियों के मंच पर आते ही मनु रंगशाला सीटियों से गूंज उठी। सभी 28 सुंदरियों ने माईनस तापमान में रैंप पर हुस्न के जलबे बिखेरे। इस दौरान कड़े मुकाबले में 28 में से अब टॉप- 10 प्रतिभागियों का चयन होगा। आज शनिवार को शीर्ष 10 विंटर क्वीन के बीच ताज के लिए मुकाबला होगा। शुक्रवार को 28 में से 18 सुंदरियां बाहर होंगी। अब मैदान में 10 सुंदरियां शेष रह गई हैं। मनु रंगशाला में आयोजित विंटर क्वीन की प्रतिभागियों ने ट्रेडिशनल राउंड में पारंपारिक परिधानों में कैट वॉक किया। सुंदरियों ने मनु रंग शाला में बैठी दर्शक दीर्घा को अपनी पारम्परिक वेशभूषा का विस्तृत ब्यौरा भी दिया। विंटर कार्निवाल मनाली में विंटर क्वीन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहता है। ग्रूमर दिव्यांगना मेहत्ता ने बताया कि आज शनिवार को शरद सुंदरी का चयन किया जाएगा। विंटर कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने बताया कि सभी प्रतियोगिता में पारदर्शिता लाने को विशेषज्ञ जजों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवाल रौचक दौर में पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!