Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
विंटर कार्निवल में सजाए गए है स्टाल
सेलानी ले रहे पारंपरिक पकवान का मजा
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
https://youtu.be/0X5aCcsbpu4?si=XC3_z1fR78WMHHna
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में जहां इन दिनों विंटर कार्निवाल के धूम मची हुई है। तो वही देश के विभिन्न राज्यों से आए सैलानी विंटर कार्निवाल का मजा भी ले रहे हैं। विंटर कार्निवाल में जहां मनाली की मनुरंग शाला में सांस्कृतिक गतिविधि आयोजित की जा रही है। तो वही माल रोड में भी देश के विभिन्न हिस्सों से आये कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा सैलानियों के लिए यहां पर पारंपरिक व्यंजन भी सजाए गए हैं और विंटर कार्निवाल का मजा लेने के साथ-साथ सैलानी पारंपरिक व्यंजनों का भी मजा ले रहे हैं। ऐसे में पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू से पूरा माल रोड महक किया है। विंटर कार्निवल कमेटी के द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं और महिला मंडलों को यहां पर स्टाल दिए गए है और विभिन्न महिला मंडलों के द्वारा यहां पर जिला कुल्लू के पारंपरिक पकवान भी सैलानियों को परोसे जा रहे हैं। ऐसे में सैलानी भी इन पकवानों को खूब चख रहे हैं। मनाली के माल रोड में बाहरी राज्यों से आए सैलानी सिड्डू, भले, कचोरी, मक्की की रोटी, सरसों का साग, लाहौल के पारंपरिक व्यंजन और चाइनीस डिश मोमो का भी मजा ले रहे हैं। दोपहर के समय सैलानी मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर कर रहे हैं तो वहीं शाम के समय इन पारंपरिक व्यंजनों का मजा लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। मनाली पहुंचे सैलानियों का कहना है कि वह नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली आए और यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजे हुए विंटर कार्निवाल का भी मजा ले रहे हैं। माल रोड में सैलानियों के लिए कुल्लुवी नाटी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। तो वहीं पारंपारिक पकवान भी उन्हें काफी पसंद आ रहे हैं। सैलानियों का कहना है कि मनाली के साथ-साथ वह लाहौल घाटी के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भी रुख कर रहे हैं और माल रोड पर जो पारंपरिक पकवान परोसे जा रहे हैं। उसका भी वह परिवार के साथ मजा ले रहे हैं। सैलानियों का कहना है कि बाहरी शहरों में जहां उन्हें जंक फूड ही खाने को मिलता है। तो वहीं पारंपारिक पकवानों की झलक उन्हें मनाली के माल रोड में देखने को मिली है। ऐसे में पहाड़ की संस्कृति के साथ-साथ उन्हें मनाली में पारंपरिक पकवानों को चखने का भी मौका मिला है।