तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। हिमाचल में मौसम ने करबट बदल ली है और प्रदेश की पहाड़ियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते तापमान में भी थोड़ी गिरावट आई है।
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति व कुल्लू जिला की पहाड़ियों पर रुक-रुक कर हल्का हिमपात हो रहा है। जिससे निचले क्षेत्रों के तापमान का तापमान ठंडा हो गया है। जानकारी के अनुसार जनजातीय जिला लाहुल- स्पीति की तमाम की पहाड़ियों पर दो दिन से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है।
रोहतांग पास, अटल टनल के दोनों छोर, बारालाचा, ज़िंग ज़िंग बार, कुंजुम पास सहित कुल्लू जिला की हनुमानी टिब्बा, चंद्रखणी, जलोडी पास में बर्फवारी का दौर शुरू हो गया है।
वहीं अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर बर्फबारी होने के कारण कुल्लू और लाहुल- स्पीति प्रशासन ने मौसम की नजाकत को देखते हुए पर्यटकों और आम जनमानस से आग्रह किया है कि वह ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख न करें। उधर एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने खराब मौसम में संवेदनशील स्थानों पर न जाने की सलाह दी है।