Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
2 गांव के लोगों को उठानी पड़ रही मुश्किल
कुल्लू लायी जा रही महिला की बीच रास्ते में मौत
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
https://youtu.be/YhjSZCKnm-U?si=hS3NQeb131JO1GPf
जिला कुल्लू में जुलाई और अगस्त माह में प्राकृतिक आपदा के चलते ग्रामीण क्षेत्र की सड़क अभी भी बदहाल है। जिसका खामियाजा घाटी के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत दनोगी पंचायत में पेश आया। जहां पर गांव शाड व शाहट की सड़क 6 महीने के बाद भी ठीक नहीं हो पाई है। वही, सड़क खराब होने के कारण गांव में महिला के बीमार होने पर उसे पालकी में ढोकर मुख्य सड़क तक लाया गया और उसके बाद उसे इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। अब ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग रखी है की मात्र 50 मीटर टूटी हुई सड़क को ठीक किया जाए। ताकि छोटे वाहन गांव तक पहुंच सके। विकास खंड भुंतर के तहत आने वाली इस पंचायत में यह सड़क छन्नी खोड़ पुल से 2 किलोमीटर की लंबाई तक बनी हुई है और यह सड़क मात्र 50 मीटर क्षतिग्रस्त है। लोक निर्माण विभाग को इस बारे सूचित भी किया गया है। लेकिन अभी तक इस सड़क के मरम्मत नहीं हो पाई है। ऐसे में गांव में एक महिला के बीमार होने पर लोगों के द्वारा उसे पालकी में ढोया गया और उसके बाद उसे इलाज के लिए ढालपुर भेजा गया। अब महिला मरीज को लाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। तो वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग रखी है कि जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक किया जाए। स्थानीय ग्रामीण सुरजीत शर्मा, अमरनाथ शर्मा, कूर्म दत्त का कहना है कि 6 माह बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग की सड़क को ठीक नहीं कर पाया है। जिसके चलते लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान लाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।।सबसे अधिक मुश्किल तब आती है जब गांव में कोई बीमार हो जाता है। ऐसे में डीसी कुल्लू जल्द से ज्यादा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करें। ताकि इस सड़क की मरम्मत को पूरा किया जा सके और लोगों को गांव तक छोटे वाहनों की सुविधा मिल सके।