तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत दो अभियोग दर्ज हुए हैं, जिसमें पुलिस टीम ने मणिकर्ण बस स्टैण्ड से आगे बरशैणी की तरफ नाकाबंदी के दौरान एक महिला से 430 ग्राम चरस/ कैनबिस व दूसरे मामले में तेगड़ी नाला में नाकाबंदी के दौरान दोत राम (68 वर्ष) पुत्र स्व. हंसु राम निवासी गांव शिल्हा डाकघर बरशैणी तहसील भुंतर के कब्ज़ा से 703 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की है।

वहीं 21.12.2023 को पुलिस थाना भुंतर की टीम ने राज फास्ट फूड कैफै समीप जिया में लाल चंद (49 वर्ष) पुत्र गुलाब चंद निवासी गांव रुजग डाकघर भुट्ठी तहसील कुल्लू के कव्जा से 551 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद किया है ।

तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुल्लू व भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । आगामी अन्वेषण ज़ारी है।