Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,सैंज।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बनोगी के पटहिला गांव में बीती 14 दिसंबर को आगजनी की भीषण घटना के 10 परिवार घर से बेघर हो गए थे। आज हिमालया पुत्रा ट्रस्ट के संचालक एवं नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के साथ घटनास्थल पर जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और नुकसान का जायजा लिया। चमन कपूर ने ट्रस्ट के माध्यम से इन प्रभावित परिवारों को 2 लाख की राहत सामग्री मुहैया करवाई जिसमें टेंट और राशन की कीटें शामिल हैं।
यह वही टेंट हैं जिन्हें सेना इस्तेमाल करती है और इसमें 8 से 10 लोग आसानी से रह सकते हैं। बरसात के कारण आई आपदा के दौरान भी चमन कपूर ने मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभावितों को ऐसे 200 से ज्यादा टेंट बांटे थे। चमन कपूर ने कहा कि वे आपदा प्रभावितों के साथ खड़े हैं और उनकी हरसंभव मदद करेंगे। इन्होंने मांग उठाई कि जिस प्रकार सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए 7-7 लाख के पैकेज की घोषणा की है वैसा ही राहत पैकेज इन प्रभावितों को भी दिया जाए ताकि ये भी अपने आशियाने फिर से बसा सकें। प्रभावित, प्रभावित होता है और उसके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। इस मौके पर चमन कपूर ने प्रभावितों को भविष्य में भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
वहीं, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने इस पुनीत कार्य के लिए चमन कपूर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चमन कपूर आपदा प्रभावितों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने प्रभावितों की आवाज को विधानसभा में उठाने का भरोसा भी दिलाया और भविष्य में हरसंभव मदद की बात भी कही।