तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
बॉलीवुड स्टार अरबाज खान अपने दोस्त अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर के ताज बड़ागढ़ रिसॉर्ट और स्पा में पहुंच गए हैं। महाप्रबंधक नीलाभ पांडे ने उनका यहां पहुंचने पर स्वागत किया। स्थानीय समन्वयक रमेश रजनू और मोहित ने बताया कि वो हिंदी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं और एक सप्ताह तक यहां रुकेंगे। इस दौरान सोलंग, रोहतांग, सिस्सू और हामटा शूटिंग होगी। लिहाजा बर्फबारी होते ही बालीबुड के अभिनेता यहां शूटिंग के लिए पहुंचने लगे हैं
बॉलीवुड स्टार अरबाज खान पहुंचे मनाली के बड़ागढ़ रिजॉर्ट
