Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
एक स्कोरर तो दूसरा बना कोच
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के दो भाइयों का एचपीसीए में सिलेक्शन हुआ है। एक भाई को बतौर स्कोरर नियुक्ति मिली है तो वही दूसरे को कोच के तौर पर काम करने का मौका मिला है। कुल्लू जिला के अखाड़ा बाजार में रहने वाले गौरव शर्मा और शुभम शर्मा को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में सिलेक्ट किया गया है। कुल्लू के दोनों ही युवा बचपन से ही क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रखते थे और कई मर्तबा कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम से भी खेल चुके हैं। बड़ा भाई गौरव शर्मा जहां बेहतरीन लेग स्पिनर गेंदबाज है तो वहीं छोटे भाई शुभम शर्मा की भी इससे पहले एचपीसीए की क्रिकेट अकादमी में सिलेक्शन हुई थी। जहां उसने क्रिकेट की बारीकियों को भी सीखा था और इस के बाद उसे एचपीसीए की टीम में भी खेलने का मौका मिला था जिस दौरान बतौर कप्तान शुभम शर्मा की अगुवाई में कल्लू की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया था। और सेमीफाइनल तक अपनी जगह बनाई थी जिसका उन्हें अब फल मिला है और एचपीसीए में दोनों भाइयों की सिलेक्शन हुई है। अपने इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने अपने परिजनों और कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दानवेन्द्र सिंह को दिया है।