तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में हत्या का एक और मामला पेश आया है। प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक व्यक्ति का तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। हालांकि अभी तक न तो हत्या के कारणों का पता चल पाया है और न ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
इसके साथ ही आरोपी की धर पकड़ के लिए अभियान भी तेज कर दिया गया है। मामला उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पेश आया है। यहाँ आरोपी द्वारा गुरदयाल सिंह (52) सुपुत्र रत्न चंद निवासी दोदरू डाकघर लगडू तहसील खुंडियां की हत्या कर उसके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया।
लोगों ने जब व्यक्ति का शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि व्यक्ति के गले पर तेज धार हथियार से वार किये गए थे।
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी विकास धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।