Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। प्रसिद्ध ट्रैकर एवं रेस्क्यू स्पेशलिस्ट ढाले सुमन ने प्रश्न उठाया है कि पार्वती घाटी में पर्यटकों के साथ घट रही घटनाओं का जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि पार्वती आज देश-विदेश में बदनाम हो गई है और इसे अब देश-विदेश में डेथ मिस्ट्री वैली के नाम से जाना जाने लगा है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन गंभीर नहीं है और हर साल यहां लापरवाही से 10 से 15 मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि घाटी में कुदरत ने सबकुछ दिया है लेकिन सरकार व प्रशासन कोई भी सुविधा प्रदान नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि घाटी में न तो टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर है और न ही पर्यटकों के आने की पंजीकरण की सुविधा है। उन्होंने कहा कि इसी कारण यहां पर्यटकों की मौत हो रही है। जानकारी के अभाव के कारण ही यहां पर्यटक मौत के घाट उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर साल यहां लाखों पर्यटक आ रहे हैं लेकिन सुविधा सिफर है। उन्होंने कहा कि आज पार्वती घाटी को पर्यटन की दृष्टि से बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भुंतर से लेकर बरशेनी तक एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है और न ही कोई वर्षाशालिका है। घाटी में जो बाहर की कंपनियां पर्यटन गतिविधियां चला रही है उनका भी घाटी के विकास में कोई योगदान नहीं। बल्कि घाटी को कचरे के ढेरों में तबदील कर रखा है। उन्होंने कहा कि जितने भी ट्रेकिंग रूट है वहां चेकिंग पोस्ट होना आवश्यक है और टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर स्थापित होने चाहिए। यही नहीं ट्रेकिंग पर जाने बाले को टूरिस्ट गाइड आवश्यक करने चाहिए।