तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
एनएचपीसी की पार्बती-II जल विद्युत परियोजना द्वारा यह जानकारी दी जाती है कि 17.11.2023 को सिउंड स्थित पावरहाउस के बॉटम एडिट से पानी के मामूली रिसाव की एक घटना हुई है। अपने पेशेवर दायित्वों को पूरा करने औरएक जिम्मेदार संगठन होने के नाते, परियोजना सभी संबंधितों/हितधारकों के लाभ के लिए घटना के तथ्यात्मक विवरण साझा करना चाहेगी। यह सूचित किया जाता है कि पानी का कथित रिसाव पावर हाउस से लगे हुए बॉटम एडिट तक सीमित था जो पावरहाउस से होने वाले लीकेज/सीपेज की निकासी के लिए गैलरी के रूप में कार्य करता है। यह पेनस्टॉक्स/प्रेशर शाफ्ट के लिए एक निरीक्षण गैलरी के रूप में भी कार्य करता है। रिसाव से पावरहाउस के अंदर या आस-पास का कोई भी क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है, इसलिए आसपास के गांवों में दहशत का कोई कारण नहीं है।
सोशल मीडिया के कुछ स्थानों के माध्यम से यह गलत सूचना दी गई है कि दो दर्जन मजदूर और कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भाग गए। ऐसी खबरें सच्चाई से कोसों दूर हैं और इनका पुरजोर खंडन किया जाता है। एडिट के आसपास कोई भी कर्मचारी काम नहीं कर रहा था। 2.5 घंटे के अंदर पानी का बहाव सामान्य स्तर पर आ गया तथा किसी भी समय पावर हाउस के किसी भी कार्मिक या उपकरण को कोई खतरा नहीं हुआ।
यह प्लांट 2018-19 से चालू है। स्थानीय ग्रामीण पूरी तरह सुरक्षित और अप्रभावित हैं। आस-पास के किसी भी क्षेत्र पर खतरे की कोई भी आशंका पूरी तरह से निराधार है।
निरीक्षण के उद्देश्य से बिजली उत्पादन को रोक दिया गया था और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा रिसाव के कारण का आकलन किया जा चुका है । पानी के रिसाव पर तुरंत काबू कर लिया गया था तथा इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। शीघ्र बहाली के लिए मरम्मत कार्य शुरू किया जा रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा