द ग्रेट खली बने पिता, पत्नी हरमिंदर कौर ने बेटे को दिया जन्म

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,शिमला।
‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर WWE सुपरस्टार रहे दिलीप सिंह राणा पिता बन गए हैं। उन्होंने एक रील शेयर की है, जिसमे वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं।

कैप्शन में लिखा है ”Today I am blessed with a son because of you blessings” चेहरे पर मास्क लगाए खली गोद में अपने बेटे को लिए हुए हैं और उसे दुलार कर रहे हैं।

खली की पहले से एक बेटी भी है। ‘द ग्रेट खली’ की वाइफ का नाम हरमिंदर कौर है, जो कि जालंधर के नूरमहल की रहने वाली हैं। दोनों की शादी 2002 में हुई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमिंदर कौर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है। दोनों की कदकाठी में अंतर होने के बाद भी खली और उनकी पत्नी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। शादी के कुछ साल बाद खली ने रेसलिंग में कदम रखा था, जिसके बाद उन्हें सब जानने लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!