तूफान मेल न्यूज,बिलासपुर।
जिला बिलासपुर के झंडूता से भाजपा विधायक जीत राम कटवाल का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है।
शरारती तत्वों ने न केवल विधायक का फर्जी अकाउंट बनाया बल्कि उस पर एक ऐसी पोस्ट डाल दी जो कि हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस दौरान शरारती तत्वों ने विधायक के फर्जी अकाउंट से जेपी नड्डा की मौत की झूठी खबर पोस्ट कर दी जिससे प्रदेश भाजपा में हड़कंप मच गया।
हालांकि इसकी भनक जैसे ही विधायक को लगी तो वह तुरंत हरकत में आए और लोगों को आगाह किया। इसके साथ ही भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक राहुल चंदेल की शिकायत पर झंडूता थाना में मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ है।
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है
विधायक का फर्जी अकाउंट बनाकर डाली भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौत की झूठी खबर,मामला दर्ज
