तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
प्रसिद्ध साहित्यकार एवं लेखक जयदेव विद्रोही जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश निवासी को अपने पौत्र अंकुर शर्मा के लिए सुशील एवं सुंदर बधू की आवश्यकता है। अंकुर की आयू 39 वर्ष है और रंग गौरा है। अंकुर की ढालपुर कुल्लू में फोटोग्राफी,म्यूजिक एवं मोबाईल की दुकान है और शमशी में अपना मकान व कुल्लू में फ्लेट है। अतः गौरे रंग की सुशील एवं सुंदर जीवनसाथी की आवश्यकता है।
मोबाईल नंबर जय देव विद्रोही:
9318599987
