तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। देवभूमि कुल्लू के एक बड़े मंदिर में सरकार एवं विभाग से जुड़ा बड़ा गड़बड़झाला मामला उजागर हूआ है। यहां टनों के हिसाब से सरकारी राशन बरामद हुआ है जो गरीब लोगों को डिपुओं के माध्यम से वितरित होना था और यह राशन कुल्लू के मंदिर वैष्णो देवी में बरामद हुआ है।
हिमाचल प्रदेश विजिलेंस विभाग की कुल्लू टीम ने इस बड़े मामले का पटाक्षेप किया है। जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 3 किलोमीटर दूर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई वे पर वैष्णो माता मंदिर परिसर से सरकारी सिविल सप्लाई का 42 टन राशन बरामद किया है। विजिलेंस विभाग के कुल्लू स्थित कार्यालय के डीएसपी अजय कुमार ने इसकी पुष्टि भी की है और उनकी टीम ने अचानक वैष्णो माता देवी मंदिर परिसर में रेड की। इस दौरान इस टीम ने 850 बैग चावल बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार यह राशन सिविल सप्लाई का पांगी डिविजन के लिए भेजा जाना था लेकिन यह राशन पांगी जाने से पहले ही मंदिर में डंप किया गया। इतनी बड़ी मात्रा में मंदिर में चावल की खेप बरामद होना सवालिया निशान तो खड़ा कर ही रहा है साथ ही मंदिर प्रबंधन व विभाग के अधिकारी भी लपेटे में आ गए हैं लेकिन इस मामले की लीपापोती के भी प्रयास हो रहे हैं।
मामले को लेकर विजिलेंस विभाग के कुल्लू थाने में आईपीसी, पीसी एक्ट के साथ-साथ एसेंशियल, एकोमोडेट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है की विजिलेंस विभाग कुल्लू की टीम को सूचना मिली थी कि माता वैष्णो देवी मंदिर में बड़ी मात्रा में सरकारी सिविल सप्लाई का राशन डंप किया गया है और विजिलेंस ने यहां रेड मारकर यह खेप बरामद की है।
ब्रेकिंग:वैष्णो माता मंदिर में बरामद हुआ सिविल सप्लाई का 42 टन राशन,बड़ा घोटाला आया सामने
