तूफान मेल न्यूज , भुन्तर पुलिस थाना भुन्तर के अन्तर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान मुकाम जछणी पिरामिड होटल के पास चुडासामा महेश भाई दुर्लभ, भाई पुत्र दुर्लभ भाई निवासी गांव पिपली डा0 उमराला थाना व तह0 बलवीपुर व उम्र 25 वर्ष गुजरात तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम विपुल कुमार बरजांग भाई भुआ पुत्र बरजांग भाई निवासी गांव व डा0 हडमतिया तह0 व थाना उमराला गुजरात व उम्र 25 साल गुजरात के कब्जे से 513 ग्राम चरस बरामद की है । दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।
कुल्लू पुलिस ने दो युवकों से की 513 ग्राम चरस/ कैनाबिस बरामद
