Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
दशहरा उत्सव में शिव परिवार के एक साथ हो रहे हैं दर्शन
नीना गौतम तूफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू में आजकल दशहरा उत्सव की धूम है. इस उत्सव में जिला के सभी देवी देवता रघुनाथ जी चाकरी देने आते है. दशहरा में जहाँ देवी देवता से एतिहासिक ढालपुर मैदान भक्तिमय व देव धुनों से गुंजाय मान है. वहीं शिव परिवार बिजली महादेव खराहल माता पार्वती चोंग मनि करण. गौरी पुत्र गणेश घोरद्रोड हैं .
दशहरा उत्सव में इन सभी अस्थाई शिविर एक साथ लगते हैं. और इनके शिविरों में श्र दालुओं का तांता लग रहा है. वही बिजली महादेव के पुजारी मदन और माता पार्वती के पुजारी मोहन लाल ने बताया की बिजली महादेव और माता पार्वती दशहरा उत्सव में हर वर्ष भाग लेने आते हैं. और एक साथ बैठते हैं. इनके साथ इनके छोटे पुत्र गणेश भी बैठते हैं.
उन्होंने बताया की दशहरा उत्सव में शिव परिवार के दर्शन करने आ रहे हैं. भक्तजन सुबह की पुजा और साएं काल की आरती में भक्तजन भाग लेने आ रहे हैं. आपको बता दें की शिव परिवार के बड़े पुत्र कार्तिक स्वामी सिमसा भी लगभग 50 वर्षों के बाद इस वर्ष दशहरा पर्व में शरीक हुए है.
श्रदालु शिव परिवार के दर्शन के लिए हर दिन भीड़ उमड़ रही है. भक्तजन अपनी मनोकामना लेकर शिविरों में आ रहे हैं. शिव परिवार के शिविरों में भक्तजनों को भोजन की भी व्यवस्था की गयी है. हर दिन शिविरों में भक्तजन भजन मण्डली कीर्तन भजन कीर्तन करते है जिससे माहौल भक्तिमय हो जाता है.