तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
- पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने रामपुर मोड़ समीप 17 मील में गश्त के दौरान विकेश शर्मा ( 34 वर्ष) पुत्र हेम राज शर्मा निवासी गाँव त्राम्बली डाकघर बारी तहसील कुल्लू के कब्ज़े से 06 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद किया है।
- पुलिस थाना बंजार की टीम ने देऊरी में नाकाबंदी के दौरान रवि (25 वर्ष) पुत्र कीमत सिंह निवासी मोहल्ला सदावर्थ तहसील रूपनगर जिला रूपनगर पंजाब के कब्ज़े से 125 ग्राम अफ़ीम बरामद की है।

3. पुलिस थाना सैन्ज की टीम ने पुखरी गश्त/ नाकाबंदी के दौरान चन्द्र सैन पुत्र मोहन लाल निवासी गाँव व डाकघर भलाण तहसील सैन्ज के कब्ज़े से 90 ग्राम चरस बरामद की हैं आरोपियों के विरुद्ध थाना पतलीकुहल, बंजार व थाना सैन्ज में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । आगामी अन्वेषण ज़ारी है ।