Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,चंबा।
चंबा सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। चंबा जिला में शनिवार रात भारी बारिश और हल्की बर्फबारी हुई। मौसम के करवट बदलते ही कबायली क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों समेत बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर 20 से 30 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है। तो वही, जिले के निचले क्षेत्रों में होने वाली बड़ी बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ है।
ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहन कर ही घरों से निकलते नजर आए। कुल मिलाकर जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी इजाफा हुआ है। बताते चलें कि बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर हुई बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है।
जिस कारण अब पांगी से चंबा के लिए आने वाले पांगीवासियो को जेएंडके, पंजाब समेत हिमाचल की सरहदों को पार कर चंबा पहुंचाना पड़ेगा। जिससे लोगों की जेबों पर अधिक चपत लगेगी तो वही, उन्हें लंबा सफर तय करना होगा। जिला में बारिश और बर्फबारी ने अब जिलावासियों की कपकपी बढ़ाने का काम किया है।