तूफान मेल न्यूज,भुंतर
पुलिस थाना भुंतर की टीम ने दियार रोड पर गश्त के दौरान एक गाड़ी न0 PB 08 FE 1141 को प्रक्रियानुसार चैक किया तो सुखविंद्र सिंह (53 वर्ष) निवासी भोपा राय ज़िला कपूरथला (पंजाब) व उसकी पत्नी के कब्जे से 66 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । आगामी अन्वेषण ज़ारी है।
वहीं दूसरे मामले में थाना निरमंड के अंतर्गत रास्ता रोकने व मारपीट का एक मामला पंजीकृत हुआ है। जिसमें शिकायतकर्ता नील चंद निवासी गाँव व डाकघर सराहन तहसील निरमंड ने भुपेन्द्र सिंह के विरुद्ध रास्ता रोकने व मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।