तूफान मेल न्यूज, ऊना
जिला ऊना में उपमंडल हरोली से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जहां एक व्यक्ति की सोमभद्रा नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय निरंजन सिंह, निवासी गांव और डाकघर रायपुर सहोड़ा जिला ऊना के रुप में हुई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। बता दें कि मृतक की बहन संतोष कुमारी पत्नी हरजिंद्र सिंह की 25 सितंबर को करंट लगने से मौत हो गई थी। जिसके चलते संतोष कुमारी के ससुराल वाले अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाले थे और निरंजन उनके पीछे घर की रखवाली करने के लिए उनके घर आया हुआ था। जिस दौरान वह पशुओं को चराने के लिए सोमभद्रा नदी की ओर ले गया। उसके साथ गांव का एक लड़का भी था। इसी दौरान वह सोमभद्रा नदी में नहाने के लिए उतर गया। जहां अचानक उसका पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा। उसके साथ आए लड़के ने भागकर आस-पास मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी। लेकिन तब तक निरंजन की मौत हो गई डीएसपी हरोली मोहन रावत द्वारा मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।