तूफान मेल न्यूज,बंजार।
देखें वीडियो…….……………………………………….
बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने आज लारजी स्थित जल शक्ति विभाग के उपमंडल का निरीक्षण किया व कहा कि स्थान अब पूरी तरह से सुरक्षित है व उपमंडल की भाँति ही मंडल का संचालन भी पुन: लारजी से किया जाना चाहिए। ग़ौरतलब है कि भारी बरसात के दौरान लारजी स्थित अधिशाषी अभियंता के कार्यालय को इस स्थान को असुरक्षित बता कर शमशी के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था। विधायक बंजार शौरी ने आज इसी स्थान पर कार्यरत सहायक अभियंता कार्यालय व भवन का निरीक्षण किया व कहा कि पिछले बर्ष ही शमशी से जल शक्ति मंडल को पूर्णत: लारजी के लिए स्थानांतरित किया गया था। इस बार कि बरसात में स्थान को असुरक्षित बताकर अधिशासी अभियंता के कार्यालय को पुनः शमशी को स्थानांतरित कर दिया गया जबकि सहायक अभियंता पूर्ववत ही इसी स्थान पर कार्य करता रहा। अब बरसात पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी है और कार्यालय को किसी तरह का ख़तरा नहीं है अतः सरकार को पूर्ववत ही इसी स्थान से जल शक्ति मण्डल का संचालन करना चाहिए व अधिशाषी अभियंता के कार्यालय को लारजी वापस लाया जाना चाहिए ताकि बंजार विधानसभा क्षेत्र की जनता को पूर्ववत सुविधा दी जा सके।