तूफान मेल न्यूज,ऊना।
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 25 वर्षीय युवक को सांप ने काट लिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। हालांकि पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया था लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी अनुसार जिला थाना के तहत बसाल में 25 वर्षीय युवक उचित पुत्र मोहिंदर निवासी वेगूसराय बिहार को अचानक ही सांप ने डंस लिया।
सांप के काटने से युवक का शरीर नीला पड़ने लगा और उसकी हालत बिगड़ती गई। इसके बाद उसे आनन-फ़ानन में उपचार के लिए ऊना अस्पताल ले जाया गया लेकिन युवक ने यहां दम तोड़ दिया।
एसपी संजीव भाटिया ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बसाल स्थित झुग्गी में रहने वाले युवक की सर्पदंश से मौत हुई है।
सांप के डसने से 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
