तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
रोटरी क्लब मनाली और मेक माई ट्रिप ने ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के माध्यम से थलौट में बरसात से बेघर हुए 35 परिवारों के करीब 100 लोगों को टेंट और राहत सामग्री वितरित की। इस मौके पर रोटरी क्लब मनाली के अध्यक्ष अनुराग सूद व ट्रेनर अजय अबरोल ने की गरीब परिवारों की मदद को लेकर हाथ बढ़ाए। ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि रोटरी क्लब इस मुसीबत की घड़ी में गरीब लोगों की मदद के लिए मसीहा बनकर आया है। उन्होंने कहा कि बरसात से आई बाढ़ और भूस्खलन से लोग बेघर हो गए हैं। जिनकी मदद के लिए ऐसी संस्थाओं की पहल सराहनीय है। इस मौके पर रोटरी क्लब मनाली के अध्यक्ष अनुराग सूद ने कहा कि 35 परिवारों के करीब 100 लोगों को टेंट वितरित किए हैं। उन्होंने कहा जो लोग छूट गए हैं उन्हें भी जल्द टेंट उपलब्ध करवाए जाएंगे और लोगों की मांग के अनुरूप यहां ड्राई टॉयलेट बनाया जाएगा।
ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर के माध्यम से बेघर हुए 35 परिवारों के करीब 100 लोगों को टेंट और राहत सामग्री वितरित की
