तूफान मेल न्यूज,मंडी।
पंडोह से मंडी के बीच नेशनल हाईवे 14 अगस्त के फ्लैश फ्लड में पंडोह डैम के ऊपर कैंची मोड़ के पास पूर्णतया टूट चुका है जिसको ठीक होने में अभी करीब 2 महीने का वक्त लग सकता है।
और चूंकि पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड तक NH को 4.5 किलोमीटर के लिंक रोड के माध्यम से जोड़ा गया है, यह लिंक रोड टूटा फूटा, तंग तथा कच्चा है, जिसे पीडब्ल्यूडी द्वारा इस आपातकालीन स्थिति में ट्रैफिक चलने लायक तैयार किया गया है जिस पर नेशनल हाईवे के ट्रैफिक को बारी-बारी से एकतरफा चलाया जा रहा है।
चूंकि इस लिंक रोड पर वोल्वोनुमा बसों का भी आवागमन शुरू कर दिया गया है, लेकिन रोड की स्थिति ठीक न होने से बसों तथा भारी वाहनों का आवागमन बहुत धीमा है, साढ़े चार किलोमीटर चलने में भारी वाहनों को आधा घंटा से 55 मिनट तक का समय लग रहा है,
अत: इस रोड के कई मोड़ों तथा स्थानों को वोल्वो बसों के हिसाब से ठीक किया जाना है।
इसलिए आज दिनांक 21/22 सितम्बर 2023 की रात मध्यरात्रि 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक इस सड़क को मरम्मत कार्य के लिए बंद रखा जाएगा।
छोटे वाहन कुल्लू-मंडी के बीच में बाया कमांद-कटौला यात्रा कर सकते हैं लेकिन बड़े वाहनों को इंतजार करना पड़ेगा।
- मंडी पुलिस.