तूफान मेल न्यूज,निरमंड
आज थाना निरमंड की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बगीपुल में ज्ञान सिंह S/O श्याम सिंह गांव झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमण्ड के कब्ज़े से एक पेटी (12 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस संदर्भ में ज्ञान सिंह के विरुद्ध थाना निरमंड में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है