तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
खराहल वैली छात्र संगठन के चुनाव क़ुल्लू के ढालपुर में सम्पन हुए। ये चुनाव पूर्व प्रधान सारांश ठाकुर की अध्यक्षता में हुए जिसमें सर्वसम्मति से खराहल घाटी छात्र संगठन के
अध्यक्ष के रूप में दिव्यांश ठाकुर को ज़िम्मेदारी सौंपी गई। जबकि
चेयरमैन के रूप में करण डोगरा को पद सौंपा गया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष-शिवांग पठानिया और नितेश, सचिव-करण नेगी, संयुक्त सचिव-राहुल ठाकुर, संस्कृति प्रमुख-दीया ठाकुर, वाइस कल्चर हेड-शीतल ठाकुर, संस्था निदेशक-दीपांशु, कैशियर-सक्षम शर्मा, को चुना गया है।
खराहल वैली छात्र संगठन के चुनाव सम्पन, दिव्यांश बने अध्यक्ष
