Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कहा कुछ राजनेतिक दल भी दे रहे टिप्पणी को सरंक्षण
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
कांग्रेस पर क्यों भड़के भीमसेन देखिए वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बीते दिनों तमिलनाडु में सनातन धर्म पर नेताओ के द्वारा जो टिप्पणी की गई है वो शर्मनाक है और उन नेताओं को अब सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश बीजेपी कार्य समिति सदस्य भीमसेन शर्मा ने कहा कि इस बयान ने देश की आत्मा पर कुठाराघात किया गया है। तमिलनाडु के सी एम एम के स्टालिन और उनके बेटे खेल मंत्री उदय स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म पर जो टिप्पणी की है वो निंदनीय है। सनातन धर्म को डेंगू का मच्छर कहा गया। अब पूरे देश में उस बयान की निंदा हो रही है। वही, भारत का विपक्ष भी इसी मुद्दे पर चुप्पी साधे बेटा हुआ है। बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य भीमसेन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे ने भी इस बयान का समर्थन किया है। जिससे पता चलता है कि इस तरह के बयान को कुछ राजनीतिक दल भी अपना समर्थन दे रहे है। जो बिल्कुल भी सही नही है।
इस बयान का भारत के प्रमुख धर्म गुरुओं ने भी कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म कई करोड़ो साल पुराना है और इस धर्म में सभी के सम्मान की बात कही गई है। भीमसेन शर्मा का कहना है कि सनातन धर्म में सभी लोगो के सुख की कामना की गई है लेकिन कुछ लोग अब इसका गलत तरीके से विरोध कर रहे हैं। विश्व में कई तरह के मत है जिसकी अनुपालन आज कई लोग कर रहे है। लेकिन सनातन धर्म ने जीवन जीने की शैली बताया और आज पूरा विश्व उसकी अनुपालन भी कर रहा है। ऐसे में प्राचीन धर्म की निंदा करना और कुछ राजनेतिक दलों के द्वारा इस बयान को शरण देना बहुत गलत है। भीमसेन शर्मा ने कहा कि भारत में बीजेपी ने अब इसका विरोध किया है और मांग रखी गई है कि जिन लोगो ने इस तरह का गलत बयान दिया है। वो तुरंत सनातन धर्म से माफी मांगे। सनातन धर्म को मानने वाले कभी किसी को गलत नही कहते है और ना ही किसी धर्म की बुराई करते है। वही, अगर आने वाले समय में भी इसी तरह की बयानबाजी सामने आती है तो पूरे भारत में बीजेपी के द्वारा आंदोलन की राह अख्तियार की जाएगी। ऐसे में अब उन सभी नेताओ को जल्द से जल्द माफी भी मांगनी चाहिए। ताकि सनातन धर्म से जुड़े लोगो की श्रद्धा को किसी भी तरह की ठेस न पहुंचे।इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री अमर ठाकुर सहित जिला कार्यालय सचिव विवेक भारद्वाज भी साथ रहे।