Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
16वें सूत्रधार मल्हार उत्सव में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
देव सदन कुल्लू के सभागार में सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा आयोजित 16वां मल्हार उत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई | तत्पश्चात सूत्रधार कला संगम के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई | कार्यक्रम में गौरी, करिश्मा, सिमरन, धनवंती, अर्पिता व ट्विंकल ने राग मियां मल्हार, ईशा ने नैनों में बदरा छाए, अर्पिता व विजय ने सावन का महिना, बालकृष्ण ने रिमझिम गिरे सावन, संजय ने मौसम आयेंगे जायेंगे, करिश्मा ने लग जा गले, अर्पिता ने ओ सजना बरखा, पायल ने मेरे नैना सावन भादो व कहां से आये बदरा, ट्विंकल व अर्पिता ने नीला आसमां तथा ट्विंकल ने पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी | इसके साथ ही कार्यक्रम में पधारे रविकांता कश्यप ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी | इनके साथ तबले पर अमित महंत व बांसुरी पर निशांत गौतम ने संगत की | इसके बाद रेखा ने सेमी क्लासिकल नृत्य की बहुत ही शानदार प्रस्तुति पेश की | इस 16वें सूत्रधार मल्हार उत्सव में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की | संस्था द्वारा मुख्यातिथि को कुल्लवी परम्परा अनुसार शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया | इसके साथ ही मुख्य कलाकारा शिवी आर कश्यप सहित जिला लोक सम्पर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सक डॉ० नागराज, अध्यक्ष फ्रूट ग्रोअर एसोसिएशन भुंतर करतार सिंह गुलेरिया, प्रसिद्ध संगीतकार एस०डी० कश्यप व लोक कलाकारा रविकांता कश्यप को भी कुल्लवी परम्परा अनुसार सम्मानित किया गया | संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने अपने स्वागत भाषण में आये हुए सभी मेहमानों व मीडिया का स्वागत किया | कार्यक्रम में पधारे मुख्यातिथि जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की | 16वें सूत्रधार मल्हार उत्सव के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में आई मुख्य बॉलीवुड कलाकारा शिवी आर कश्यप ने बहुत ही खूबसूरत सदाबहार गानों की प्रस्तुतियां दी, जिसमें फजां भी है जवां-जवां, दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दिया, एहसान तेरा होगा मुझपर, गुलों में रंग भरे, बहारों मेरा जीवन भी संवारों, चिट्ठिये दर्द फ़िराक, तुझसे नाराज़ नही जिन्दगीं, रहे न रहे हम, रंजिश ही सही, ये दिल टीम बिन, ध्याड़ा काटणा नाला पर सोई, तेरी आँखों के सिवा व छाप तिलक गीतों की खुबसूरत प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लुटी | इनके साथ हारमोनियम पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, तबले पर प्राचार्य सूत्रधार संगीत अकादमी पं० विद्या सागर, किबोर्ड पर ए०के० अनुपम, ढोलक व हैण्डसोनिक पर दीपक, ऑक्टोपॅड पर सुरेन्द्र कुमार, लीड गिटार पर विजय ने संगत की | इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुंदर श्याम महंत द्वारा बखूबी निभाया गया | इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर ठाकुर, प्रैस सचिव राजेश शानू, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव प्रदीप कपूर, मोनिका सागर, मंजुलता शर्मा, यशोदा शर्मा व हितेश गोगी, कार्यकारिणी सदस्य विजय गोएल व भारत भूषण आचार्य, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम व पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन, सनी व संजय, सरंक्षक मण्डल सदस्य युवराज बौध व राजेन्द्र सूद, प्रबन्धक उत्तम चन्द, सहयोगी यमन शर्मा तथा साउंड इंजीनियर नीरज शर्मा उपस्थित रहे |