तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
पिछले 10 दिनों से कुल्लू जिला के बजौरा से लापता चल रहे होमगार्ड जवान का शव औट के पास व्यास तनदी से बरामद किया है। उक्त होमगार्ड का जवान 24 अगस्त से लापता चल रहा था और उसका वहान बजौरा पुल से बरामद हुआ था और तब से लेकर अब तक पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पॉलिस के अनुसार
हिमाचल प्रदेश होमगार्ड कुल्लू में कार्यरत एक कर्मचारी दुनी चंद निवासी गांव नजां तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र करीब 52 वर्ष जो ढालपुर में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था और वह 24 अगस्त से लापता चल रहा था तथा इसने अपनी मारुति 800 गाड़ी बजौरा पुल के पास खड़ी की थी।
पुलिस ने बताया कि 2 सिंतबर को दोपहर करीब 1 बजे व्यक्ति का शव थाना औट के अंतर्गत पनारसा में ब्यास नदी के किनारे से बरामद किया है। क़ुल्लू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
लापता होमगार्ड जवान का शव नदी किनारे मिल
