तूफान मेल न्यूज, सोलन ।
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नेशनल हाईवे 5 पर एक बच्चे की HRTC बस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान 13 वर्षीय विपिन पुत्र वीरपाल, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार HRTC बस HP 10A 9669 रोहड़ू से चंडीगढ़ के लिए जा रही थी। इसे चालक संजय चला रहा था। जैसे ही बस कंडाघाट के अगले मोड़ के पास पहुंची अचानक एक बच्चा रोड क्रॉस करने लगा। चालक ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन बच्चा टायरों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।