तूफान मेल न्यूज, काठमांडू।
नेपाल में बड़ा सड़क हादसा पेश आया है जहां 6 भारतीयों समेत 7 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा हादसे में 19 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा नेपाल के बारा के जीतपुर सिमारा उपमहानगर-22 के चुरियामाई मंदिर के पास हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बस तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी, जिनमें अधिकांश भारत के लोग थे। काठमांडू से जनकपुर जाने वाली तीर्थयात्रियों से भरी बस आज सुबह 2:00 बजे हादसे का शिकार हो गई। डीपीओ के पुलिस अधीक्षक सीताराम रिजाल के अनुसार बस में कुल 26 यात्री सवार थे।
इस हादसे में 19 लोग घायल भी हो गए हैं, जिनको हेटौडा हॉस्पिटल, हेटौडा स्थित सांचो हॉस्पिटल, चुरेहिल हॉस्पिटल और चितवन के ओल्ड मेडिकल कॉलेज भरतपुर में इलाज कराया जा रहा है। मकवानपुर जिला पुलिस कार्यालय ने घटना में मारे गए लोगों की पहचान कर ली है।
इनमें 41 वर्षीय बिजय लाल पंडित, 67 वर्षीय बहादुर सिंह, 65 वर्षीय मीरा देवी सिंह, 60 वर्षीय सत्यवती सिंह, 70 वर्षीय राजेंद्र चतुर्वेदी, 65 वर्षीय श्रीकांत चतुर्वेदी और 67 वर्षीय बैजंती देवी शामिल है। ये सारे लोग भारत के राजस्थान राज्य के रहने वाले थे।