तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। कुल्लू-मनाली आने के सभी रास्ते एक बार फिर बंद हो गए हैं। भारी बारिश से कुल्लू-मंडी वाया कमांद ,कुल्लू- पंडोह,पंडोह -चैलचौक सभी रास्ते बंद है। उधर औट-बंजार मार्ग भी बंद हो गया है। उधर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भारी बारिश में घरों में रहने की अपील की है।
कुल्लू-मनाली आने के सभी रास्ते फिर से बंद,शेष दुनिया से कटी देवभूमि
