तूफान मेल न्यूज,किन्नौर
किन्नौर जिला में हो रही मूसलाधार बारिश व खराब मौसम के चलते किन्नर-कैलाश यात्रा स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने आज सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि यदि बारिश रूकती है व मौसम यात्रा के अनुकूल रहता है तभी यात्रा को आरंभ किया जाएगा। बता दें हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा को सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक माना जाता है। किन्नर कैलाश यात्रा 2023 इस बार 15 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित की जानी थी। परन्तु भारी बारिश के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है।
किन्नर-कैलाश पर्वत यात्रा भारी बारिश के कारण स्थगित
