डूबने लगा 300 साल पुराना पंजवक्त्र महादेव मंदिर,दो लोग दबे

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, मंडी।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। पंडोह,शिमला व सोलन में बादल फटने से जहां भारी जानमाल का नुकसान हुआ है वहीं बड़े पैमाने पर जान माल के नुकसान की खबरें सामने आ रही है। मंडी जिले में बीते 72 घंटे से बारिश हो रही है। अब 300 साल पुराना पंजवक्त्र महादेव मंदिर फिर से डूबने लगा है। 9 जुलाई की बाढ़ से इस मंदिर का केवल ऊपरी हिस्सा बचा था। अब दोबारा ब्यास और सुकेती नदी में बाढ़ के चलते मंदिर का 10 फीसदी भाग डूब गया है। वही , मंडी की मझबाड़ पंचायत में बादल फटा है। दो लोग मलबे में दब गए हैं, जबकि यहां कुछ लापता हैं। जिनकी तलाश जारी है। यहां पर भारी बारिश ने तबाही मचाई है। घुमारवीं के तियूनखास तियूड़ी गांव में रात को भूस्खलन हो गया। इसको लेकर लगभग 11 परिवारों के घर खाली करवाए गए हैं। फिलहाल, सोमवार के लिए प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!