तूफान मेल न्यूज, आनी। जिला कुल्लू के आनी की कुंगश पंचायत में एक मकान भारी बारिश से गिर गया। इस मकान में कुछ लोगों के दबने की आशंका है। प्रशासन ने टीम मौके पर भेज दी है लेकिन जगह-जगह भूस्खलन के कारण टीम अभी घटना स्थल पर थोड़ी देरी से पहुंची लेकिन टीम ने वहां पहुंचते ही युवक को रेस्क्यू किया और अस्पताल के लिए भेज दिया है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि अभी तक एक युवक के दबने की सूचना थी जिसे रेस्क्यू कर दिया है। उन्होंने बताया कि युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां एक मकान ढह गया था इसमें एक युवक दब गया था बाकी परिवार के सभी लोग सुरक्षित है।
न्यूज अपडेट:ब्रेकिंग:आनी के कुंगश में मकान गिरा एक युवक दबा किया रेस्क्यू
