तूफान मेल न्यूज,केलांग। स्पीति उपमंडल के लिंगटी के समीप एक सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार को ऑल्टो कार नंबर एचपी 41 -1307 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 57 वर्षीय लालूंग निवासी टशी छेरिंग पुत्र लोबजंग गटुक, धर्म सिंह पुत्र नत्थे सिंह निवासी च्वाला, डाकघर परोला, जिला उत्तरकाशी, लक्ष्मण गार्थी पुत्र कुल बहादुर गार्थी निवासी काला माटी, जिला सल्यान, नेपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि
देविंदर रावत पुत्र सेते रावत निवासी पाली घाट, डाकघर पांचला, नेपाल और रघुबीर पुत्र ध्यान सिंह निवासी मखाना, डाकघर और तहसील परिला, जिला। उत्तरकाशी घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए काज़ा अस्पताल रेफर किया गया है। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्पीति में सड़क दुर्घटना में 3 कई मौत 2 घायल
