Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
मनाली भाजपा ने डिनोटिफाइड संस्थानों के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। मनाली भाजपा ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में डिनोटिफाइड संस्थानों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है।
यह अभियान ववेली से शुरू किया। इसके बाद पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रेस क्लब कुल्लू पहुंच कर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मनाली के विधायक आलरेडी पाइप लाईन पर चल रहे प्रोजेक्टों का फिर से भूमिपूजन कर रहे हैं जिनका शुभारंभ पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि चले हुए प्रोजेक्टों के शुभारंभ करने के बजाए मनाली के विधायक को नए प्रोजेक्ट लाने चाहिए जिसका हम स्वागत करेंगें। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा नए विकास कार्य शुरू करना तो दूर पुराने चले हुए संस्थान भी बंद कर दिए जो स्थानीय जनता की मांग पर खोले थे और बजट का भी प्रावधान किया था। उन्होंने कहा कि आजतक के इतिहास में पहली यह ऐसी सरकार आई है जिसने पिछली सरकार द्वारा शुरू किए कार्यों को बंद किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ववेली जनता की मांग पर खोला था और यहां पर स्थानीय जनता के अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग के कारण पर्यटकों की भी भीड़ रहती थी। यहां डाक्टर भी थे और स्टाफ भी इसे भी डिनोटिफाइड किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत शलिंगचा जो सड़क से 16 किलोमीटर दूर है में पशुधन के लिए डिस्पेंसरी खोली थी,यहां भी स्टाफ पूरा था इसे भी बंद किया गया। ग्राम पंचायत राउगी व सोईल में स्कूल व पशु डिस्पेंसरी बंद कर दी गई। हलान-1 में वैटनरी डिस्पेंसरी, हरिपुर में वैटनरी अस्पताल,नगर में जलशक्ति विभाग का सब डीविजन, कराडसू में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भी बंद कर दी जबकि यहां स्टाफ भी था और बजट भी। उन्होंने कहा कि पतलीकूहल बस अड्डे का 50 लाख के प्रावधान व फारेस्ट क्लियरेंस करके पूर्व सीएम ने इसका शुभारंभ किया था और कार्यपाइपलाइन पर है और मनाली के विधायक ने इसका फिर से शुभारंभ किया। इसी तरह पतलीकूहल सब्जी मंडी का भी फिर से शुभारंभ किया जबकि यह सब्जी मंडी 2018 से चली है।
बॉक्स
बदली जा रही है संस्कृत विश्वविद्यालय की भूमि
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जगतसुख संस्कृति विश्व विद्यालय की भूमि किसी और संस्थान को दी जा रही है जबकि इसकी सारी औपचारिकता पूर्व सरकार ने पूरी की है। सरकार यदि राजीव गांधी वोर्डिंग स्कूल खोलना चाहती है तो उसके लिए अन्यत्र भूमि चयनित करनी चाहिए।
बॉक्स
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में बनाया जा रहा गऊ सदन
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि छरूडु में सरकार ब्यास नदी के किनारे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में गऊ सदन बनाया जा रहा है। जहां न तो गऊ धन सुरक्षित है और न पैसे का सदुपयोग होगा