तूफान मेल न्यूज, पतलीकूहल।
पतलीकूहल सब्जी मंडी के साथ देर शाम खोखों आग लगने से अफरा-तफरी मच गई । आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग पुरानी सब्जी मंडी के साथ लगते खोखों में लगी । आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है जिस कारण गैस सिलेंडर में धमाका हो गया । सब्जी मंडी के साथ लगती है इन झोपड़ियों में नेपाल मूल के वासी रहते है । सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया अगर यह आग फैलती तो पूरी सब्जी मंडी इस आग की चपेट में आ सकती थी । जिस कारण लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ता । अग्निशमन बिभाग पतलीकूहल के अधिकारी छापे राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आग में दो महिलाएं और एक ब्यक्ति आग से झुलस गए हैं जिन में महिलाओं को पतलीकूहल अस्पताल और ब्यक्ति को कुल्लु अस्पताल भेज दिया गया है , जिनके नाम प्रेम, देवी और छेरिंग है। उन्होंने बताया कि इस आगजनी से 3 खोखे और एक मंदिर जलकर राख हो गए वहीं साथ लगते मकान को भी नुकसान हुआ है ,यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था । आगजनी से हुए नुकसान का अभी जायजा लिया जा रहा है ।