तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
जिला कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र में हुई तबाही की तस्वीरें अब सामने आने लगी हैं लेकिन गांवों का भू-मार्ग से आपस में संपर्क कटा हुआ है। जिला के दुर्गम क्षेत्र शाक्टी-मरौड़ और शुगाड़ गांवों को आपस में जोड़ने वाले पैदल पुल बह गए हैं जिससे इन गांवों का आपस में संपर्क तो टूट ही गया है लेकिन सैंज घाटी होते हुए जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला मार्ग भी जगह जगह टूट गया है। जिस कारण अब यहां राशन की भी किल्लत हो गई है। इन तीन गांवों को जिला भर से संपर्क कटा हुआ है। हालांकि जानकारी है कि क्षेत्र में जानी नुक्सान तो नहीं हुआ है लेकिन क्षेत्र के शाक्टी में 8 से 10 मकान बह जाने के साथ साथ फसल और खेत बह गए हैं। उधर जिलाधीश कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि इन गांवों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य शुरू किया जाएगा।