25 सदस्यों का दल वीरवार को गए थे हनुमान टिब्बा
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू दो पर्वतारोही जो की वीरवार को 25 सदस्यों का दल हनुमान टिब्बा के लिए हुए थे रवाना लेकिन उनमे दो पर्वतारोही लापता है और उनकी तलाश जारी है। वही शुक्रवार को दिन भर सर्च अभियान चला लेकिन उनका अभी कोई पता नहीं चल पाया है। हनुमान टिब्बा गए तीन पर्वतारोही मनाली जगतसुख के रहने वाले हैं जबकि चौथी महिला पर्वतारोही कर्नाटका की रहने वाली है। इन लोगों ने रविवार को अपने फंसे होने की सूचना दी थी। एसडीएम मनाली ने त्वरित कार्यवाइ करते हुए रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी थी। दो पर्वतारोही विशाल व कोलकाता की लड़की हर्षा गणपति पाल को रेस्क्यू कर लिया था जबकि जोनी व रवि का कोई पता पता नहीं चला था।
पर्वतारोही देवकीनन्दन इसकी अगुवाई कर रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान की टीम भी रेस्कयू दल की सहायता कर रही है। एक टीम हनुमान टिब्बा की ओर गई है जबकि दूसरी टीम बेस कैंप में है। वीरवार को पहले धुंधी में अस्थाई पुलिया बनाई गई। पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने पुलिया बनाने के बाद टीम को आगे भेजा। देवकी नन्दन ने बताया कि दो पर्वतारोही पहले ही वापस लाये गए हैं। दो अभी भी लापता है। उनकी तलाश के लिए दल रवाना हुआ है। एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने बताया कि लापता हुए पर्वतरोहियों की तलाश जारी है।
दो पर्वतारोही हनुमान टिबा से हुए लापता, तलाश जारी, अभी तक नही है सुराग
