कहा, बारिश से लोगों का नुकसान हुआ ,मदद के लिए हमेशा खड़ा हूँ
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
https://youtube.com/watch?v=70LM4cgkNTE&feature=share9
कुल्लू जिला में भारी बारिश के कारण हर जिला के कई क्षेत्रों में भारी नुक्सान हुआ है। जिला के गाँव में बिजली, पानी की सप्लाई थप हुई है, सड़के अवरूद्ध हुई है वही बंजार के विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्रों में जहाँ बारिश के कारण नुक्सान हुआ है। उसी का जायजा लेने और गाँव गाँव जाकर लोगों से मिल रहे है और बारिश के कारण हुए नुक्सान के लिए लोगों की हर सम्भव मदद भी प्रदान कर रहे है। पिछले दो दिनों में विधायक शौरी सैंज घाटी में हुए भारी नुक्सान का जायजा लिया

और वहाँ के लोगों के साथ उनके दुख को सुना। वही सड़क मार्ग बहाली में भी बंजार के विधायक ने अधिकारियों कोकार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये। आज बाढ़ प्रभावित् क्षेत्र गड़सा घाटी के बोहरा सेरी, नी णु आदि गांवों में दौरा किया और मौके पर जाकर घाटी में कितना नुक्सान का जायजा लिया। वही शौरी ने कहा की भारी बारिश से जो त्रा सदी हुई है और बंजार विधानसभा के सभी बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों के लोगों के साथ हमेशा खड़ा हूँ।