तूफान मेल न्यूज,कुल्लू जिला कुल्लू की मणिकरण घाटी के मलाणा में बीते दिनों बाढ़ में फंसे हुए 200 पर्यटकों को प्रशासन की टीम के द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। बुधवार को एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम एचआरटीसी की बसों के साथ मलाणा गांव पहुंची और सभी पर्यटकों को सुरक्षित बजौरा पहुंचाया गया है। अब बजौरा से आगे प्रशासन के द्वारा उन्हें मंडी की और भेजने की तैयारी की जा रही है।
वहीं जिला प्रशासन की टीम भी लगातार बाकी इलाकों में फंसे हुए सैलानियों के साथ संपर्क कर रहे हैं और लगातार सैलानियों को रेस्क्यू भी किया जा रहा है। इसके अलावा जिला कुल्लू में जगह-जगह पुलिस के जवान भी तैनात हैं और सैलानियों को सुरक्षित निकालने की दिशा में काम कर रहे हैं। मलाना पहुंचे निगम की बस के कंडक्टर विक्रम ने बताया कि यहां पर रास्ता काफी खतरनाक है और जगह-जगह भूस्खलन भी हुआ है। ऐसे में एनडीआरएफ व प्रशासन की टीम ने गांव में फंसे हुए 200 सैलानियों को रेस्क्यू कर लिया है।।सभी सैलानियों को निगम के बस के माध्यम से बजौरा रेस्ट हाउस ले जाया गया। जहां पर उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अब बजौरा से आगे सेलानियो भेजने के लिए प्रशासन की टीम काम कर रही है।