संकट की घड़ी में लाहौल के लोगों ने मदद की, दिल की गहराइयों से किया धन्यवाद
तूफान मेल न्यूज, केलांग।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिस्सू पहुंचते ही लग वैली के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक के 50 बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर सिस्सू से मनाली सुरक्षित भेजने के निर्देश जारी किए| मनाली पहुंचने पर स्कूली बच्चों के साथ आए अध्यापकों ने किया मुख्यमंत्री ज़ी का, संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, लाहौल प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा लाहौल के लोगों ने मुश्किल की घड़ी में मदद की,उसके लिए भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया ।